Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News शिकारपुर पुलिस ने किया वाहन चेकिंग के दौरान एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा गोली तथा चोरी का रु.38000/00 के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया,/ पश्चिमी चंपारण।
पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देशानुसार दिनांक 21 जुलाई 25 को शिकारपुर थाना अंतर्गत जुड़ी मियां के टोला स्थित पुल के पास रात्रि 22/15 बजे शिकारपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था।चेकिंग के क्रम में एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

Bihar News Shikarpur Police arrested two persons during vehicle checking with one country-made pistol and two live bullets and stolen money worth Rs. 38000/00 जिनके पास से एक देसी कट्टा दो गोली एवं चोरी का 38000 रुपया बरामद किया गया।पूछताछ करने पर दोनों बताएं कि कोढा कटिहार का रहने वाले हैं एवं बरामद ₹20000 रुपया शिकारपुर थाना अंतर्गत दिनांक 21.7.25 को मोटरसाइकिल के डिक्की से निकला हुआ एवं 18000 रुपए दिनांक 18.7.25 को नगर थाना बेतिया से एक व्यक्ति से ठग कर लिया हुआ में से है।बरामद अग्नेयास्त्र के संबंध में शिकारपुर थाना में कांड अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार दोनों अभिलेखों को न्यायिक अभीरक्षा में भेजा गया है।

बरामदगी
1. देसी कट्टा एक
2. जिंदा गोली दो
3 चोरी का पल्सर मोटरसाइकिल एक
4. चोरी का रुपया 38000/00
5. विक्की खोलने का औजार
6. चोरी का आधार कार्ड,चेक बुकएवं पासबुक

गिरफ्तारी
1. सुजल कुमार पिता साजन यादव ग्राम नया टोला जुड़ा वनगंज थाना कोढा
2. जितेंद्र कुमार यादव पिता स्वर्गीय वसंत यादव ग्राम नया टोला जुडावानगंज थाना कोढा दोनों जिला कटिहार

बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर।Bihar News Shikarpur Police arrested two persons during vehicle checking with one country-made pistol and two live bullets and stolen money worth Rs. 38000/00

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स