संवाददाता-राजेंद्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।सराय-दिल्ली पब्लिक स्कूल, सराय मे आज सत्र2020-2021के दशम वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को विदाई दी गई।स्कूBiharल प्रशासन ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर डीपीएस, सराय के निर्देशक राजू खान ने कहा कि सत्र2920-2021के तमाम छात्र एवं छात्राओं को हमारी तरफ से आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेगे और अपने समाज के साथ साथ देश का नाम रौशन करेंगे।इस मौके पर नवम कक्षा के छात्र एवं छात्राओं ने नृत्य, चुटकुला, अभिभाषण देकर दशम वर्ग के छात्र एवं छात्राओं का स्वागत किया।वही सत्र 2020-2021के दशम वर्ग के छात्र एवं छात्राओं ने स्कूल मे गुजारे अपने लम्हों को बताते हूए कहा कि DPSहमेशा याद आएगा,यहाँ के तमाम टीचिंग व नाँन टीचिंग स्टाफ ने हमेशा हमारी मदद की और हमेशा हौसला बढाया।राजू खान का आभार व्यक्त करते हूए कहा कि कि हमेशा एक गार्जियन की तरह उन्होंने हमे शिक्षि दी और एक परिवार जैसा माहौल दिया।प्रोग्राम को सफल बनाने मे कक्षा9के शिलादित्य, ग्रेसी सिह, अमीशा कुमारी, अरसलान,शिवानी कुमारी, रशमी रंजन,आयुश कुमार, शुभम,अभिषेक और आंचल कुमारी ने अहम भूमिका निभाई।