संवाददाता : मंटू राय
अररिया जिलेआरएस थाना क्षेत्र के रहिकपुर वार्ड नंबर बोरी में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है मामला आरएस थाना क्षेत्र के रहिकपुर वार्ड नं 1है मृतक की पहचान उनके भाई मोहम्मद असद आलम ने जानकारी दी कि कस्बा बस्ती वार्ड नंबर 29 के निवासी मोहम्मद अजीज उम्र 35 वर्ष पुत्र मोहम्मद अजीम के रूप में की गई है मृतक के भाई मोहम्मद असद आलम ने बताया कि उनका भाई ई रिक्शा चलाता था रविवार को रात जब वह घर नहीं आया तब से ही उसे खोजा जा रहा था उन्होंने बताया कि वह सब दिन 8:00 बजे घर आ जाता था बीते रविवार को जब 9:00 बजे तक उसके घर नहीं आने पर खोजबीन क्या जा रहा था फिर उन्हें रहिकपुर में किसी का शव मिलने की जानकारी मिली ।
जब शव देखने के लिए पहुंचे तो अपने भाई को देख विचलित हो गए शव को देखकर लग रहा है की गोली मारकर हत्या की गई है सूचना पर आर एस थाना अध्यक्ष मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया जहां अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार कुमार नगर थाना सुनील कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिवार मिले और घटना की विस्तृत जानकारी लिया फिलहाल हत्या का कारण पता नहीं चल सका है पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है