Breaking Newsबिहार
Bihar News-पोखर में युवक का शव मिलने से सनसनी,मचा कोहराम

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/महनार करनौती
हाजीपुर / महनार (वैशाली)जिले के महनार थाना क्षेत्र के करनौती गांव स्थित शिव मंदिर के पास पोखर में मिला युवक का शव।शव की पहचान गोविंदपुर निवासी मोतीलाल राम के 20 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई।इस की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची महनार थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।जबकि घर वालो का हाल बुरा है।