Breaking Newsबिहार

Bihar News-प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में अयोग्य लाभुकों को आवास का लाभ देने, मनमाने ढंग से कार्य करने, वरीय अधिकारियों ने आवास सहायक को सेवा से मुक्त कर दिया है

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। पदाधिकारी के निर्देश की अवहेलना करने के आरोप में दोषी पाए गए वैशाली प्रखंड के ग्राम पंचायत महम्मदपुर एवं चकअलहदाद (अतिरिक्त प्रभार)
के ग्रामीण आवास सहायक श्री राजीव कुमार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सेवा मुक्त कर दिया गया है।Bihar News- Senior officials have relieved the housing assistant from service for giving housing benefits to ineligible beneficiaries and working arbitrarily under the Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana

मालूम हो कि जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत लाभुकों का सर्वे में नाम जोड़ने एवं हटाने के नाम पर बिचौलियों/ आवास सहायकों द्वारा काफी धांधली/राशि उगाही की शिकायत मिली थी।इस पर दिनांक 25 फरवरी, 2025 को समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया था कि ऐसे मामलों में संलिप्त ग्रामीण आवास सहायक एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक के विरुद्ध संज्ञान लेते हुए सेवा मुक्त करने का प्रस्ताव थे।

Bihar News- Senior officials have relieved the housing assistant from service for giving housing benefits to ineligible beneficiaries and working arbitrarily under the Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana

इसी क्रम में उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार द्वारा एक आदेश निर्गत कर दोषी आवास सहायक श्री राजीव कुमार को सेवा मुक्त कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स