Bihar News-ग्राम पंचायत सरकार भवन में ग्रामीण डाक सेवा शुरू

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
आज दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को माननीय विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल, जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय के द्वारा चिंतामणि ग्राम पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में ग्रामीण डाक सेवा का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि आज वैशाली जिले के 278 पंचायत में से 36 ग्राम पंचायत में जहाँ पंचायत सरकार भवन बने हुए हैं, ग्रामीण डाक सेवा का उद्घाटन किया गया है का उद्देश्य ग्रामीण पंचायत स्तर पर डाक सेवा उपलब्ध कराना।
इस भवन में ही आर टी पी एस के माध्यम से जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र बनाने का कार्य शुरू किया गया है ताकि लोगों को इन प्रमाण पत्रों के लिए प्रखंड स्तर पर न जाना पड़े। इसके अलावा पंचायत सरकार भवन में बायोमेट्रिक मशीन लगा दी गई है जिसमें यहां के सभी कर्मी सुबह और शाम अपना उपस्थिति दर्ज कराएंगे। उन्होंने ग्राम पंचायत के विकास पर जोड़ दिया और कहा कि ग्रामीण स्तर पर ही सारी व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा ताकि ग्राम पंचायत सरकार सुदृढ़ हो।