Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news बेतिया में दिनदहाड़े सरेआम ग्रामीण बैंक में लूट

बैंक कर्मियों व ग्राहकों को चार नकाबपोश लूटेरों ने बनाया बंधक और लूट को दिया अंजाम

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पश्चिम चम्पारण के बेतिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के समीप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बरवत पसरैन, बस स्टैंड शाखा बैंक के खुलने के महज कुछ घंटो के पश्चात समय लगभग 11:45 मिनट पर चार नकाबपोश लूटेरों ने बैंक की लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस लूट में नगद 3 लाख 76 हजार और दो मोबाइल को लूट कर लूटेरे पूरब दिशा हरिवाटिका चौक की तरफ मोटरसाइकिल से भाग पड़े।

घटना के संबंध में शाखा प्रबंधक ईशान सिंह ने बताया कि बैंक में अचानक चार अपराधी मास्क और हेलमेट पहने घूसे और सबको गन प्वाइंट पर लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया। साथ ही बैंक कर्मियों की और ग्राहकों की 6 मोबाइलें भी अपने कब्जे में कर लिया। जिसके पश्चात कैश काउंटर और कैश लाॅकर खुलवाकर कुल लगभग 3 लाख 76 हजार रूपया को लूट लिया। इस बीच एक बैंक कर्मी और ग्राहक से हाथापाई भी किया गया।

वहीं कैश काउंटर पर महिला बैंक कर्मी शशि प्रभा मिश्रा के केबिन को भी गन प्वाइंट पर खुलवा कर उनके पास भी रखा कुल नगद की राशि को लूट लिया ।

हालांकि यह सारा घटना सुबह बैंक खुलने के कुछ घंटों में होने से पुलिस के चाक चौबंद व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है। जब सरकारी बैंक की सुरक्षा नहीं हो पा रही तो आम जनता के साथ लूट की घटना पर रोक कैसे संभव हो सकता है? लूट के घटना इतनी तेजी में हुई कि इतने भीड़भाड़ वाले इस सड़क मार्ग पर भी लूटेरे बेखौफ मोटरसाइकिल से भाग निकले और लूटी 6 मोबाइलों में से 4 मोबाइल सड़क पर ही फेंक गए।Bihar news बेतिया में दिनदहाड़े सरेआम ग्रामीण बैंक में लूट

पुलिस को सूचना मिलते ही बैंक पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे की जांच और अग्रेतर कार्यवाही में जूट गई है। वहीं पुलिस दावा कर रही है कि वो जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स