Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आज आंतरिक संसाधन के संग्रहण को लेकर समाहरणालय में समीक्षा बैठक 

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने राजस्व संग्रहण करने वाले सभी विभागीयज्ञ पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि वे अपने विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण करना सुनिश्चित करें ।लक्ष्य को प्राप्त नहीं करने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।

Bihar News-Review meeting regarding collection of internal resources was held today in the Collectorate under the chairmanship of District Officer Shri Yashpal Meena.
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वाणिज्य-कर कार्यालय के लिए वार्षिक लक्ष्य 130534/- रुपए है जिसके विरुद्ध अभी तक 52753/-रुपए का संग्रहण हो चुका है जो निर्धारित लक्ष्य का 40.41% है। खनन विभाग के लिए वार्षिक लक्ष्य 33455/- रुपए के विरुद्ध अभी तक 608/- रुपए का संग्रहण हुआ है जो निर्धारित लक्ष्य का मात्र 1.82% है इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई।परिवहन विभाग का रिपोर्ट भी संतोषजनक नहीं था, जिसने 15100/- रूपए के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 19.98% संग्रहण की है जो 3016 रुपए है। इसी तरह वन विभाग ने अपने निर्धारित लक्ष्य का मात्र 24%, बिजली विभाग ने 35% , मत्स्य विभाग ने 40%,वजन एवं माप विभाग में 31.73% एवं सहकारी विभाग ने अपने निर्धारित लक्ष्य का मात्र 8.69% ही संग्रहण किया है जो खेद का विषय है।

Bihar News-Review meeting regarding collection of internal resources was held today in the Collectorate under the chairmanship of District Officer Shri Yashpal Meena.
बैठक में राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स