Bihar News-सरकारी योजनाओं के लिए भूमि चिन्हित करने तथा राजस्व के अन्य मामलों की समीक्षा बैठक संपन्न

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर ।
हाजीपुर 10 जून।
विभिन्न योजनाओं के लिए सरकारी भूमि चिन्हित करने, ई- म्यूटेशन और परिमार्जन से लंबित मामलों की समीक्षा बैठक आज प्रभारी जिला पदाधिकारी -सह-अपर समाहर्ता श्री बिनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया।
निदेश दिया गया कि सभी अंचलाधिकारी मुख्यालय में बने रहेंगे और कार्य में तेजी लाएंगे। पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा बनाए जाने वाले पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि के प्रस्ताव में त्रुटि का शीघ्र निराकरण अंचलाधिकारी करेंगे।
वैशाली भवन प्रमंडल द्वारा बनाए जाने वाले 85 पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि का सीमांकन अंचलाधिकारी द्वारा शीघ्र किए जाने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही भू अर्जन के मामलों , रैयतों को मुआवजा, दाखिल खारिज, अतिक्रमण हटाने तथा सरकारी योजनाओं के लिए भूमि चिन्हित करने के संबंध में समीक्षा बैठक की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी डीसीएलआर और सभी अंचलाधिकारी मौजूद थे।