स्कूलों में बच्चों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं: सीडीओ
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया इटावा: स्कूल में बच्चों को प्राथमिकता देते हुए बालक बालिकाओं के लिए शौचालय, रनिंग वाटर की सुविधा मुहैया करायी जाए। सभी कक्षाओ में ब्लैक, ग्रीन बोर्ड एवं टाईल्स लगाये जाएं। यह बात सीडीओ डा.राजा गणपति आर ने कही। उन्होने कहा कि बच्चों का मानसिक, शारीरिक तथा बौद्धिक विकास शिक्षक के माध्यम से ही होता है। शिक्षकों को बच्चों के अन्दर लगन व लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देना चाहिए। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना पड़ता है। बच्चें अगर लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करेंगे तो सफलता उनके कदम चूमेंगी।
विकास खण्ड सैफई के सभागार में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत जिले के परिषदीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तीकरण के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सभी ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों, प्रधानाध्यापकों एवं निर्माण कार्य से सम्बन्धित राज मिस्त्रियों की विकास खण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में समेकित शिक्षा की जिला समन्वयक अर्चना सिन्हा ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत सभी प्रकार की सुविधाओं से संतृप्त किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें प्रथम चरण में उन कार्यो को पूर्ण किया जाना है जो अधिक वरीयता के है। अगले चरण में विद्यालयों को एक ईकाई मानते हुए वे कार्य कराये जाने हैं जो एक विद्यालय को पूर्ण रूप से कायाकल्पित करने कें लिए आवश्यक है। सभी विद्यालयों में फर्श में टाईल्स लगाया जाना, विद्युतीकरण, किचन शेड का जीर्णोद्धार एवं सुसज्जीकरण तथा रंगाई-पुताई का कार्य कराया जाना है। जिला समन्वयक निर्माण हरेन्द्र ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों को प्राप्त स्कूल ग्राण्ट से काम कराया जाना है। खण्ड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत हो रहें कार्यों पर विशेष ध्यान रखा जाय और कमी मिलने पर तत्काल सचिव व प्रधान को सूचित किया जाय। कार्यशाला में रिसोर्स टीचर प्रहलाद कुमार व अन्य मौजूद रहे।