Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News नगर निगम बेतिया के नियमित कर्मियों को मिलेगा 7वें वेतनमान के लाभ:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बेतिया नगर निगम के सभी नियमित कर्मियों को अब सातवें वेतनमान के लाभ का तोहफा मिला है। सरकार से जारी संबंधित संकल्प के आधार पर नगर निगम बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दे दी है।

Bihar News Regular employees of Municipal Corporation Bettiah will get the benefits of 7th pay scale: Garima

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब तक नगर निगम के कुछ नियमित कर्मियों को ही पंचम और षष्ठम वेतनमान का लाभ मिल रहा था। बीते दिनों सम्पन्न नगर निगम बोर्ड की बैठक में बिहार सरकार से जारी संकल्प के आलोक में उनके द्वारा प्रस्तावित किए जाने पर संपूर्ण बोर्ड के द्वारा बहुमत के आधार पर इसकी स्वीकृति दे दी गई है। महापौर ने बताया कि नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह के स्तर से अब इस प्रस्ताव को नगर विकास एवम आवास विभाग से संपुष्टि के लिए भेजा जाएगा। उक्त संपुष्टि की औपचारिकता पूरी होने के साथ ही हमारे सभी कोटि के नियमित नगर निगम कर्मियों, सेवानिवृत्त कर्मियों एवं मृतकर्मियों को भी वेतन उन्नयन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

Bihar News Regular employees of Municipal Corporation Bettiah will get the benefits of 7th pay scale: Garima

महापौर श्रीमति सिकारिया ने पारित प्रस्ताव के आलोक में बताया कि सरकार के संकल्प के आलोक में इसका लाभ नगर निगम में कार्यरत्त नियमित कर्मियों के साथ सभी रिटायर और मृत कर्मियों के आश्रितों को भी मिलने के साथ इस वेतन वृद्धि के आलोक में नगर निगम के सभी पेंशन भोगियों इस वेतन वृद्धि का लाभ प्राप्त होगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स