Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत 78 शिक्षा सेवक एवं 40 तालिमी मरकज के रिक्त पदों पर कराया जाएगा नियोजन

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।

जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में पश्चिम चम्पारण जिला में शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज के रिक्त पदों पर नियोजन/चयन की कार्रवाई की जानी है। प्रखंड विकास पदाधिकारियों से प्राप्त सर्वेक्षण सूची के आधार पर पश्चिम चम्पारण जिला में शिक्षा सेवक के कुल 78 पद तथा तालिमी मरकज के 40 पद रिक्त हैं।Bihar News: Recruitment will be done on the vacant posts of 78 Shiksha Sevaks and 40 Talimi Markaz under West Champaran district

जिला पदाधिकारी ने कहा कि चिन्हित रिक्ति के विरूद्ध जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनता द्वारा लगातार कई शिकायत पत्र समर्पित किए गए हैं। साथ ही दूरभाष के माध्यम से भी शिकायतें की गई हैं। ऐसी परिस्थिति में रिक्ति संबंधी प्राप्त शिकायत के आधार पर सर्वेक्षण सूची के विरूद्ध दावा-आपत्ति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है ताकि नियोजन की प्रक्रिया शिकायत रहित एवं पूरे पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया जा सके। आपत्ति प्राप्त करने और उसके निष्पादन तक के लिए चयन प्रक्रिया को स्थगित रखा गया है।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि सर्वेक्षण सूची के विरूद्ध एन.आई.सी. के पोर्टल पर दिए गए लिंक के माध्यम से अथवा ई-मेल आई.डी.aaywchamparan@gmail.com अथवा जिला शिक्षा पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के कार्यालय में दिनांक- 16.06.2025 से 23.06.2025 तक प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान 10:00 बजे पूर्वा. से 05:00 बजे अप. तक भौतिक रूप से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।Bihar News: Recruitment will be done on the vacant posts of 78 Shiksha Sevaks and 40 Talimi Markaz under West Champaran district

जिला पदाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जीरी टोलरेंस की नीति पर कार्य करने पर जोर दिया जाता रहा है। इसे शिक्षा सेवकों के नियोजन की प्रक्रिया के दौरान भी समुचित रूप से लागु किया जाएगा तथा नियोजन की प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स