संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/बिदुपुर प्रखंड अतर्गत रजासन गांव के डिलर बलवीर प्रसाद अनुज्ञप्ति संख्या14/16है।मिली जानकारी के अनूसार उपभोक्ताओं का कहना है कि मुझे 5यूनिट है तो 25किलो और प्रधानमंत्री कल्याण योजन मिलाकर 50किलो राशन होतो है वहां पर 50किलो दिया जाता जब उसी अनाज को घर पर वजन किया जाता है तो 45किलो होता है।जब डिलर से कहता हूँ कि मेरा अनाज45किलो वजन होता है ऐसा क्यों।इस पर बलवीर प्रसाद डिलर ने कहता है कि मुझे उपर से ही राशन कम मिलता है मै कहाँ से पूरा दूँगा।यह सुनकर मै घर वापस चला गया।डिलर के रवैया से सारी उपभोक्ताओं परेशान है।
बिजेनदर राय पिता शंकर राय वार्ड7निवासी का कहना है कि मुझे 5साल से राशन से वंचित थे डिलर के पास आकर कहते थे कि राशन मुझे दिजीए तो उसने कहता था कि नाम नही है।जब मे नेट पर सर्च किया तो मेरा राशन उठ रहा था।जब डिलर को कहे कि मेरा नाम है तब से तीन महीना से अनाज डिलर दे रहा है।फरवरी, मार्च,अप्रैल।मेरा यूनिट5है।
फिर भी दो राशन मिलाकर 50किलो अनाज मे 5किलो कम ही दिया जाता है इस कारण डिलर से सही वजन देने के लिए नोक झोक होता है।हमलोगों के वस्ती मे आज तक कोई भी अधिकारी पुछने के लिए नही आते है कि आपलोगों को राशन किराशन सही मिलता है या नही।सूत्रो के अनूसार कही न कही मिलीभगत भगत तो नही है l