Breaking Newsबिहार

Bihar News-राशन कार्डधारी कृपया ध्यान दें तीन दिन बचा है, बनवा ले आयुष्मान कार्ड

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।
हाजीपुर, 28 जुलाई।
पूरे जिला में 18 जुलाई से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष महिम जारी है। इसमें राशन कार्डधारी पूरी सक्रियता से अपना राशन कार्ड बनवा भी रहे हैं। लेकिन अभी भी ऐसे कई राशन कार्डधारी हैं, जिन्होंने जिला प्रशासन के इतने सघन अभियान के बाद भी अपना आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बनवाया है।

Bihar News-राशन कार्डधारी कृपया ध्यान दें तीन दिन बचा है, बनवा ले आयुष्मान कार्डआयुष्मान कार्ड के लिए विशेष अभियान 31 जुलाई तक है। यानी 3 दिन शेष बचे हैं। इन तीन दिनों में वैसे राशन कार्ड धारी, जिन्होंने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, आयुष्मान कार्ड बनवा ले, वरना उनके राशन कार्ड को रद्द करने की कार्रवाई हो सकती है।
विदित हो कि वैशाली जिला में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक विशेष मुहिम चला कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। यह मुहिम 18 जुलाई से शुरू है और 31 जुलाई तक चलेगा। इसमें जिला स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर और पंचायत स्तर के सभी पदाधिकारी और कर्मी दिन रात लगे हुए हैं। गरीबों के कल्याण के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना का मॉनिटरिंग जिला पदाधिकारी स्वयं कर रहे हैं।

Bihar News-राशन कार्डधारी कृपया ध्यान दें तीन दिन बचा है, बनवा ले आयुष्मान कार्ड
अभी कई दिनों से आयुष्मान कार्ड निर्माण में वैशाली जिला पूरे सूबे में नंबर वन पर भी चल रहा है। इसके बावजूद ऐसे कई राशन कार्डधारी हैं, जिन्होंने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है। अब इन पर राशन कार्ड के रद्द होने का खतरा मंडराने लगा है।
तीन दिन शेष बचे हैं। इन्हें अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर जन वितरण प्रणाली की दुकान पर पहुंच कर आयुष्मान कार्ड बनवाना है।

Bihar News-राशन कार्डधारी कृपया ध्यान दें तीन दिन बचा है, बनवा ले आयुष्मान कार्ड
यह उनके हित में है। क्योंकि आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत गरीब वर्ग के लोगों को सरकार के द्वारा पांच लाख तक की राशि स्वास्थ्य बीमा के तौर पर निशुल्क प्रदान की जाती है, ताकि कोई गंभीर बीमारी होने की स्थिति में वे अपना उपचार करवा सकें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स