Breaking Newsबिहार

Bihar News-बिदुपुर स्टेशन बाजार मे रक्षाबंधन का उत्सव देखने को मिला 

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /बिदुपुर स्टेशन बाजार ।महिलाओं सब रक्षाबंधन का उत्सव मनाने के लिए सभी महिला ट्रेन से सफर कर अपने अपने मायके के लिए रवाना हो रही थी।रक्षाबंधन भाई और बहन का अटूट प्रेम का रिस्ता है।

Bihar News- Rakshabandhan celebration was seen in Bidupur station market

बताते चले कि आज शाम बिदुपुर स्टेशन बाजार मे मिठाई और रक्षाबंधन की खरीदारी जोरो पर हूआ।सभी महिलाओं ने अपने भाई के कलाई मे रक्षाबंधन बाधने के लिए रक्षाबंधन की खरीदारी की।सभी मिठाई के दूकान पर काफी भीड़ देखने को मिला।हालाकि रक्षाबंधन कल 19/08/2024 को है लेकिन रक्षाबंधन की खरीदारी आज ही किया गया।कुछ ग्राहक का यह भी कहना था कि आज के दिन सही मिठाई नही बिकता है।लेकिन मजबूरी है मिठाई खरीदारी करना ही पड़ता है।बिना मिठाई के भाई के कलाई पर कैसे राखी बनेगा।इसलिए आज राखी और मिठाई जरूरी है ।और भाई बहन का अटूट प्रेम का रिस्ता माना गया।Bihar News- Rakshabandhan celebration was seen in Bidupur station market

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स