Bihar News:हाजीपुर जिला विधिज्ञ संघ भवन वैशाली कार्यालय में राकेश कुमार सिंह को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेट किया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर ।
जिला विधिज्ञ संघ सचिव मनोज कुमार सिन्हा के द्वारा बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य राकेश कुमार सिंह का अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर विधिज्ञ संघ के सदस्यों के साथ भव्य स्वागत किया।
गया। इस अवसर पर बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने जिला विधिज्ञ संघ के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बिहार प्रदेश बालकों के हित में आयोग लगातार क्रियाशील है ,
एवं बालकों के अधिकारों की सुरक्षा एवं समुचित विकास प्राथमिकता है बालकों के साथ किसी भी प्रकार की कठिनाइयां उत्पन्न होने पर बाल विकास आयोग अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सहायता उपलब्ध कराती है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह, जिला विधिज्ञ संघ उपाध्यक्ष राज कुमार दिवाकर, अधिवक्ता शिव प्रताप मिश्रा,राज किशोर ठाकुर, जितेन्द्र कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, विनय कुमार झा, अरविन्द कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री आनंदी सिंह कुशवाहा, कृष्ण वल्लभ कुमार, अधिवक्ता कुमारी आशिकी, पवन कुमार सिन्हा सहित काफी संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओं ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य राकेश कुमार सिंह का अभिनंदन एवं स्वागत किया।