Bihar News-राजापाकर के नए अंचलाधिकारी गौरव कुमार ने संभाला कार्यभार

संवाददाता राजेंद्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
नए अंचलाधिकारी गौरव कुमार ने गुरुवार को अपना योगदान दिया। इस अवसर पर प्रभारी अंचलाधिकारी सह बीडीओ आनंद प्रकाश ने विधिवत फाइलों संग पदभार दिया। इससे पूर्व स्वयंप्रभा यहां की अंचलाधिकारी के पद पर थीं जिनका तबादला विक्रम में हो चुका था। नए अंचलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि सभी तरह की समस्याओं का हल सादगी पूर्वक निकालने का प्रयास किया जाएगा।
जन समस्याओं के हल के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। मेरा हर तरह से प्रयास होगा कि बिचौलिए हावी न हो और लोगों का काम आसानी से पूरा हो सके। आम लोग मुझसे अथवा अंचल से संबंधित कार्यों व समस्याओं का निराकरण करावें। उन्होंने कहा कि आम लोग मुझसे अथवा अंचल कार्यालय से संबद्ध कर्मियों से स्वयं संपर्क कर अपनी समस्याओं का निराकरण सहजता से करावें।इससे पूर्व गौरव कुमार सहरसा में कार्यरत थे।