Bihar News-राजापाकर– राजापाकर दक्षिणी पंचायत स्थित मंगलवार हाट परिसर में महिला जीविका ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
मौके पर जीविका के अनेक दीदी एवं आसपास की दर्जनों महिलाएं उपस्थित हुई. संवाद कार्यक्रम में महिला महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे अनेक कार्यों की जानकारी दी गई। प्रचार रथ पर लगे स्क्रीन के माध्यम से महिलाओं सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे विभिन्न कार्यों पंचायती राज चुनाव में सभी कोटि के पदों के लिए 50 पर्सेंट आरक्षण, शिक्षक नियुक्ति में आरक्षण, बिहार पुलिस एवं विभिन्न सरकारी सेवा में आरक्षण, खेल विश्वविद्यालय अभियंत्रण एवं चिकित्सा महाविद्यालय में नामांकन में आरक्षण दिया जा रहा है ।
बालिकाओं के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, बिहार के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है. जिससे हमारे राज्य की लड़की लड़कियां लाभान्वित हो रही है. शराबबंदी से हमारे राज्य के सभी महिलाएं खुश है. इससे अब सही से अपना जीवन यापन कर रही है. वही संवाद कार्यक्रम में विभिन्न महिलाओं ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से उन्हें मिल रहे फायदे एवं अनुभव को भी बताया. अनेक जीविका दीदीयो ने बताया कि सरकार द्वारा जीविका के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से जुड़कर उनकी जिंदगी बदल गई. अब वे विभिन्न विभिन्न कार्य बकरी पालन सहित जीविका से ऋण लेकर स्वरोजगार कर रही है .अब उन्हें मर्दों पर निर्भर नहीं होना पड़ रहा है. वे भी अब आमदनी कर अपने परिवार का भालन पोषण कर रही है।
मौके पर उपस्थित नोडल पदाधिकारी प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रीना सिंन्हा, एसी सीमा कुमारी, अंजली कुमारी, बीके प्रिया कुमारी, सीआरपी आरती सिंह, रागिनी देवी, सुनीता देवी ,संगीता देवी, नीलम देवी ,नीलू देवी आदि शामिल है।