Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के बूथो पर आज 1 अगस्त शुक्रवार को बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

बुथो पर अनेक मतदाता पहुंचे एवं  निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर लिस्ट में अपने-अपने नाम को देखा तथ तथा प्रशन्नता  व्यक्त किया. क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं मतदाता पुनरीक्षण में उनका नाम तो नहीं कट गया।

Bihar News-Rajapakar-- Voter list was published by BLO today on Friday, August 1, at all the booths of Panchayats in the block area

सूची प्रकाशन के बाद उनके मन से अब डर खत्म हो गया है.वही प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह बीडियो आनंद प्रकाश ने बताया कि कल दो अगस्त को प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत भवन, सामुदायिक भवन एवं प्रखंड कार्यालय में कैंप का आयोजन किया गया है. सभी कैंपों में बीएलओ सुपरवाइजर के साथ सभी बीएलओ कैंप में उपस्थित रहेंगे एवं दस्तावेज संग्रह सहित अन्य कार्य करेंगे. जिनका नाम मतदाता सूची में छूट गया है उनका भी नाम जुड़ेगा .दाबा आपति है वह देगे एवं कैंप में निर्धारित परपत्र लेकर पूरा डिटेल भरकर बीएलओ के पास जमा करेंगे. वही कैंप में नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे. इसके लिए प्रपत्र छः भरकर नए मतदाता आवेदन करेंगे. उसके बाद उनका मतदाता सूची में नाम जुड़ेगा. प्रखंड में सत प्रतिशत मतदाता पुनरीक्षण का कार्य संपन्न हुआ है।Bihar News-Rajapakar-- Voter list was published by BLO today on Friday, August 1, at all the booths of Panchayats in the block area

मात्र 7 पर्सेंट लोग छुटे हैं. वे वही लोग हैं जो एब्सेंट है या उनका निधन हो गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड के सभी वैसे मतदाता सूची से छुटे लोगों का आह्वान किया कि अपने-अपने पंचायत में पंचायत भवन या निर्धारित जगह जहां बीएलओ बैठते हैं वहां जाएं एवं निर्धारित परपत्र भरकर अपना आवेदन जमा करें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स