संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /बिदुपुर, दयालपुर । राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत महाविद्यालय के स्मार्ट कक्ष में महास्वीप दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अजय कुमार जो माइंड एंड मेमोरी के खोजकर्ता है तीन बार गिनेजज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर है मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की जो छात्राएं 18 वर्ष के ऊपर है वे अपना मतदान चुनाव में कर सकते हैं. अपनी मनपसंद सरकार का चुनाव कर सकते हैं. अपने परिवार को सदस्यों को चुनाव में वोट डालने के लिए जागरूक करेंगे. चुनाव में एक-एक वोट का महत्व होता है. एक-एक वोट से सरकार बनती है एवं गिरती है. छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाया गया कि वह चुनाव में बिना किसी से प्रभावित हुए बिना वह अपना मत का प्रयोग करेंगे. कार्यक्रम को प्रो0 श्याम रंजन प्रसाद सिंह, प्रो0 रवि चंद्रा, प्रो0 जय चौधरी, प्रो0 पूजा कुमारी ,प्रो0 रवि रंजन कुमार आदि ने भी संबोधित किया. तथा छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित किया .वहीं उन्हें बताया गया कि वैसे 18 पार कर चुके छात्राओं के नाम मतदाता सूची में नहीं है।

वह ऑनलाइन करके भी अपना वोटर आईडी कार्ड निकाल सकते हैं. या वे अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर भी आवेदन भर कर वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर सकते हैं.