Bihar News-राजापाकर- – सड़क पर हुए जल जमाव को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
ग्रामीणों ने सड़क पर जल जमाव वाले एरिया में धान की रोकनी कर किया विरोध प्रदर्शन। प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 2 और 3 के मध्य काली स्थान के पास सड़क पर हुए जल जमाव को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है। दर्जनों महिला पुरुष / सड़क पर उतरकर जल जमाव वाले क्षेत्र में सड़क पर ही धान की रोकने शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया की 3 साल पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क बनी थी। परंतु जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में जल जमाव हो जाता है। जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी होती है।
वार्ड सदस्य प्रमोद कुमार ने बताया कि राजापाकर महुआ मुख्य मार्ग होने के कारण अति व्यस्त सड़क है। जल जमाव के कारण सड़क में गड्ढे बन गए हैं, जिससे आने-जाने वाले पैदल एवं दो पहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से दर्जनों महिला / पुरुष मोटरसाइकिल सवार अभी तक कीचड़ में गिर चुके हैं। जिसमें दो महिला एवं दो पुरुष के हाथ पैर टूट गए हैं। आज तो सबसे बड़ी गनीमत की बात तब हुई जब एक बाइक सवार अपनी पत्नी और 6 माह के बच्चों को लेकर सड़क पार कर रहा था कि अचानक संतुलन बिगड़ गया और पानी एवं कीचड़ भरे गड्ढे में गिर गया। जिससे उसकी पत्नी एवं बच्चों को छोटे आई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बाबत स्थानीय विधायक प्रतिमा कुमारी को भी फोन पर समस्या से अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई निदान नहीं हुआ है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में वार्ड सदस्य प्रमोद कुमार, पन्नू सिंह, महेश पंडित, परमेश्वरी देवी, मंजू देवी, दिलीप सिंह, गंगा पंडित, उमेश शर्मा, राजकुमार ठाकुर सहित दर्जनों लोग ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अबिलंब जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है।