Bihar News-राजापाकर— भलुई कॉलेज राजापाकर के परिसर में आयोजित बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज खेलकूद के दो दिवसीय प्रतियोगिता के आज अंतिम दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
जिसमें कबड्डी ,वॉलीबॉल, फुटबॉल, साइकलिंग शामिल है. सभी खेलों में अच्छे प्रदर्शन करने वाले प्रथम द्वितीय प्रतिभागियों को बीडियो आनंद प्रकाश, बीईओ सिद्धू रंजन कुमार, थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार की राशि देकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो की प्रथम स्थान लाने वाले सभी खेलों के विजेताओं को पुरस्कार राशि शिक्षा विभाग द्वारा दी गई है. जिसे सभी छात्र-छात्राओं के खाते पर भेजी जाएगी. प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले सभी खेलों के टीम के खिलाड़ियों को जिला स्तरीय आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. वही कार्यक्रम में सहयोग करने वाले संकुल समन्वयक, फिजिकल शिक्षक एवं अन्य शिक्षकों को भी मेडल देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे खेल में भी रुचि रखे एवं इसके लिए भी एक समय निकालकर निरंतर प्रयास करें तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी. पढ़ाई के अलावा अच्छे खेल का प्रदर्शन कर हम ऊंची मुकाम प्राप्त कर सकते हैं।
सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने खेल के प्रति उन्हें जागरूक किया तथा कहा कि अब सभी विद्यालयों में भी सभी खेलों के लिए व्यवस्था की गई है. जिसमें छात्र-छात्राएं नियमित प्रैक्टिस करें एवं अच्छे खेल का प्रदर्शन करें. मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी, लेखपाल राजेश कुमार, संजय कुमार, पप्पू कुमार, बृजेश कुमार ,राजीव कुमार ,मंटू कुमार, मोहम्मद इफ्तेखार, सहित प्रखंड के सभी विद्यालयों के फिजिकल शिक्षक शिक्षिका शामिल है।