Bihar News-राजापाकर –प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर दक्षिणी पंचायत के निवासी अखिलेश कुमार एवं संगीता कुमारी की पुत्री उत्तम ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
शुक्रवार की शाम जैसे ही परीक्षा परिणाम जारी हुआ उत्तम की कामयाबी की खबर से परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई. कुमारी उत्तम ने बताया कि कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है. उनकी सफलता में माता पिता एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कुमारी उत्तम की सफलता पर शिक्षकों,परिजनों और स्थानीय लोगों ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
कुमारी उत्तम के पिता अखिलेश कुमार ने बताया कि कुमारी उत्तम शुरू से ही पढ़ाई में गंभीर रही हैं और उनका सपना पुलिस सेवा में जाकर समाज की सेवा करना था. उसकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियां भी मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल कर सकती हैं।
मौके पर बधाई देने वालों में परखंड प्रमुख ललिता देवी, नथुनी प्रसाद सिंह, न्यूटन क्लासेस के निदेशक अमरनाथ चौहान, गौतम कुमार, रमेश कुमार, सचिन कुमार, सुधीर कुशवाहा, छोटू सिंह, सनी सिंह, दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी आदि शामिल है ।