Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर — प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत  राजापाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

 

वैशाली /राजापाकर

शिविर में कुल 106 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई. इस अवसर पर महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सलाह व दवाएं दी गईं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसपी उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं की जांच टीम में डॉक्टर मनीषा, डॉ. रमेश चंद्र सिन्हा, एएनएम हेमा कुमारी, अर्चना कुमारी, सरिता कुमारी, रीना कुमारी और शोभा कुमारी शामिल रहीं।Bihar News-Rajapakar --- Under the Pradhan Mantri Janani Suraksha Yojana, a special health check-up camp was organized for pregnant women at the Rajapakar Community Health Center.

शिविर में महिलाओं की हीमोग्लोबिन, वजन, रक्तचाप, एचआईवी सहित अन्य जरूरी जांचें की गईं. जांच के बाद सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन, कैल्शियम एवं विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की गोलियां वितरित की गईं. साथ ही उन्हें खानपान और दिनचर्या को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए.डॉक्टरों ने गर्भवती महिलाओं को बताया कि वे भारी सामान न उठाएं, संतुलित आहार लें और नियमित जांच कराएं. उनके आहार में हरी सब्जियां, फल, दूध, अंडा और मछली को शामिल करने पर जोर दिया गया. शिविर में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आशा कार्यकर्ताओं की मदद से गर्भवती महिलाओं स्वास्थ्य केंद्र तक लाया गया।Bihar News-Rajapakar --- Under the Pradhan Mantri Janani Suraksha Yojana, a special health check-up camp was organized for pregnant women at the Rajapakar Community Health Center.

मौके पर सभी गर्भवती महिलाओं को सलाह दी गई कि वे प्रत्येक माह की 9 और 21 तारीख को आयोजित होने वाले नियमित जांच शिविर में भाग लें ताकि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स