Bihar News-राजापाकर –प्रखंड क्षेत्र का एकमात्र सीबीएसई से मान्यता प्राप्त+2 विद्यालय केसीआई के छात्रों ने इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया है

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
विद्यालय के निदेशक सत्यप्रकाश सिंह ने विद्यालय के छात्रों के परिणाम के बारे में बताते हुए कहा की विद्यालय के दो बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. विद्यालय के दिपांशु राज ने 93.40% एवं आशी शिवशंकर गिरी ने 91% अंक अर्जित किया है. वहीं कृष्णा कुमार ने 89.40%, ब्यूटी कुमारी ने 89%,विवेक कुमार ने 88.60%,ऋषिकेश रंजन ने 86.20%, श्रीजा शिवशंकर गिरी ने 85.80% और श्रेसी भारद्वाज ने 83% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
विद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. विद्यालय की सचिव चंदा कुमारी ने छात्रों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन को इस सफलता का श्रेय दिया. एवं कहा कि यह सफलता न केवल विद्यार्थियों के लिए गर्व का विषय है बल्कि पूरे राजापाकर क्षेत्र के लिए भी गौरव की बात है।