Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– अखिल भारतीय पान महासंघ जिला इकाई की बैठक भगवानपुर ग्राम स्थित मरछिया भवन के परिसर में आयोजित की गई 

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

 

मौके पर पान समाज के अनेक प्रखंड से लेकर जिला तक के कार्यकर्ता उपस्थित हुए. बैठक में जिला अध्यक्ष के चुनाव पर विचार विमर्श किया गया. एवं सर्व सम्मति  से जिला अध्यक्ष पद के लिए अखिलेश कुमार पान को मनोनीत किया गया।Bihar News-Rajapakar-- The meeting of the District Unit of All India Pan Mahasangh was organized in the premises of Marchia Bhawan located in Bhagwanpur village.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि अखिलेश कुमार पान पुराने एवं जुझारू पान समाज के कार्यकर्ता है. उनके नेतृत्व में प्रखंड से लेकर जिला तक पान समाज का संगठन मजबूत होगा. अन्य जिला स्तरीय संगठन के पद के लिए अगली बैठक में चुनाव किए जाने पर सर्व सम्मती से विचार किया गया।

Bihar News-Rajapakar-- The meeting of the District Unit of All India Pan Mahasangh was organized in the premises of Marchia Bhawan located in Bhagwanpur village. मौके पर उपस्थित नागेश्वर दास ,अयोध्या प्रसाद पान ,रामबाबू प्रसाद, अभिनंदन कुमार, बुधन दास, उमेश दास, अमरनाथ दास, कृपालि दास ,गणेश दास, वीरचंद्र दास, महेश दास, बैद्यनाथ दास, श्यामलाल दास ,मुनेश्वर दास सहित पान समाज के दर्जनों लोग मौके पर उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स