Bihar News-राजापाकर– प्रखंड क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रहे वर्षा से धान के फसल को काफी फायदा हुआ है

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
किसान वर्षा की आस में थे कि कब पानी होगा की धान की बुवाई कर सके. जहां खेतों में धान के विचारे तैयार थे किसान पानी के इंतजार में थे. लेकिन भगवान ने उनकी सुन ली. दो दिन से हो रहे रुक-रुक कर वर्षा से किसान युद्ध स्तर पर अपने-अपने खेतों में धान की बुवाई कर रहे हैं ।
कई किसानों ने बिचारा उखाड़ कर खेतों में कडवा करवा कर रोपने का काम शुरू कर दिया है. खेतों में हलचल और हरियाली की तस्वीर देखने को मिल रही है. किसान शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, वैद्यनाथ सिंह ,राम जन्म सिंह, दीपक कुमार, सोहन कुमार, अनूप दास आदि ने बताया कि यदि आने वाले दिनों में इसी तरह बारिश होती रही तो धान की फसल के लिए कोई संकट नहीं रहेगा. रुक रुक कर हो रही वर्षा से धान के फसल के अच्छे पैदावार कि आशा किसानों में जाग उठी है. वही अच्छी बारिश होने से आम जनजीवन को भी राहत मिली है. सबसे ज्यादा खुशी किसानों के चेहरे पर देखने को मिली. बारिश की अनियमित के कारण खेतों में घान बुवाई का कार्य प्रभावित था ।
किसानों को सुखे की चिंता सताने लगी थी . लेकिन दो दिन से हो रही बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. किसान युद्ध स्तर पर खेतों में धान बुवाई का कार्य कर रहे हैं. धान की फसल किसानों के आय का मुख्य साधन है ।