संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
राजापाकर प्रखंड वासियों की बहुत समय से मांग रही है कि कोरोना कल के पूर्व जो एक्सप्रेस ट्रेन अक्षयवट राय नगर स्टेशन पर रुकते थे. कोरोना कल के बाद फिर से ठहराव किया जाए. ज्ञात हो की कोरोना काल में एक्सप्रेस ट्रेन बंद कर दिए जाने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी होती थी ।

उन्हें हाजीपुर पटना एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए जाना पड़ता था. अब उनके घर के बगल में अझयवट राय नगर स्टेशन पर सुविधा मिलने से अब उन्हें परेशानी से निजात मिलेगा. पूर्व में प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर लोग कोलकाता जाने के लिए बलिया सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से ही आते भी थे और जाते भी थे जिससे उन्हें भारी सहूलियत होती है . अक्षय वट राय नगर स्टेशन पर बलिया सियालदह एक्सप्रेस, अमृतसर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस एवं लोहित एक्सप्रेस का ठहराव होने से पंजाब हरियाणा को जाने वाले हमारे मजदूर भाइयों को भी आराम मिलेगी. उन्हें पटना हाजीपुर स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा।

हर्ष व्यक्त करने वालों में जदयु पूर्व प्रखंड प्रवक्ता राम अवतार साह ,महेंद्र गुप्ता, ओंकार नाथ गुप्ता, अनिल कुमार ,ओमनाथ गुप्ता, सत्येंद्र साह, तपसी प्रसाद सिंह, नथुनी प्रसाद सिंह, राजीव रंजन, रंजन यादव सहित अनेक लोग शामिल हैं।