Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– महान संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दलित महादलित टोलो कस्बों, पंचायतो में हरसोलाश पूर्वक मनाया गया 

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। श्रद्धा पूर्वक मनाई गई. विभिन्न जगहों पर बाबा संत रविदास जी की मूर्ति के साथ रविदास समुदाय के लोगों ने विभिन्न टोलो कस्बो का भ्रमण किया . भलुई पंचायत के अलीपुर रविदास चौक पर स्थापित बाबा रवि रविदास जी के मूर्ति पर रविदास समाज के लोगों ने मिलकर पूजा अर्चना किया तथा समाज देश दुनिया में अमन चैन की कामना किया ।Bihar News-Rajapakar-- The birth anniversary of the great saint Shiromani Ravidas Maharaj was celebrated with great enthusiasm in various Dalit Mahadalit tolas, towns and panchayats of the block area.

मौके पर उपस्थित भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार ने संत शिरोमणि रविदास महाराज को सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे को ही सच्चा धर्म मानने वाले महान समाज सुधारक और कवि बताया. तथा कहा कि उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में एक नई चेतना जागृत किया. पूजा कार्यक्रम में शामिल नीतीश कुमार, विक्रम कुमार, नागेश्वर राम, सुरेश राम, चंदेश्वर राम, रंजीत राम, आशुतोष कुमार, भोला कुमार, शिवम कुमार, सुंदर राम ,संजीव कुमार, देवेंद्र राम आदि शामिल हैं. वही राजापाकर बाजार महादलीत टोले में रविदास जयंती धूमधाम एवं हरसोलाशपूर्वक मनाया गया. संत शिरोमणि रविदास जी के तैल चित्र पर रविदास समाज के लोगों ने फूल माला चढ़कर पूजा अर्चना किया. मौके पर उपस्थित राजेश राम, संतोष कुमार, सुरेंद्र राम, रविंद्र राम, मनोज राम, गणेश राम, जितेंद्र राम, रविंद्र राम, जोगी राम भगवान राम सहित पूरे रविदास समाज के लोग शामिल हैं।Bihar News-Rajapakar-- The birth anniversary of the great saint Shiromani Ravidas Maharaj was celebrated with great enthusiasm in various Dalit Mahadalit tolas, towns and panchayats of the block area.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स