Bihar News-राजापाकर– प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएमश्री राजकीय मध्य विद्यालय राजापाकर में मानक ड्रिल का आयोजन हुआ

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
शनिवार को भारत-पाकिस्तान युद्ध की आशंकाओं के बीच छात्र-छात्राओं के बीच सायरन की आवाज पैदा कर शिक्षक शिक्षिकाओं के निर्देशानुसार बच्चों ने मॉक ड्रिल का अभ्यास किया. छात्र छात्राओं ने बड़े ही तन्यमता से अभ्यास किया. उन्हें बताया गया कि अगर देश में युद्ध छिड़ जाए तो अपना-अपना बचाव किस तरह करोगे।
बच्चों ने अनुशासन के साथ मॉक ड्रिल का अभ्यास किया. जिसमें बच्चों ने विद्यालय में होने की स्थिति में सायरन बजने पर अपने-अपने टेबल के नीचे छुप कर शांत वातावरण में रहने एवं क्लासरूम से बाहर रहने पर सायरन की आवाज आने पर लेट कर बैठ जाने सहित अन्य सुरक्षा के उपाय बताए गए. सायरन की आवाज वातावरण में गुंजने के साथ ही बच्चे सतर्क हो गए और मॉक ड्रिल का अभ्यास किया।
छात्र छात्राओं के बीच देशभक्ति की भावना का भी संचार किया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी के निर्देशन में शिक्षक शिक्षिका जिनमें ऋषिदेव प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता,मीना कुमारी, कोमल वर्मा, शत्रुघन राम, राजेश कुमार, रीता कुमारी आदि ने मॉक ड्रिल के क्रियाकलाप में सहयोग किया.