Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– प्रखण्ड क्षेत्र के दक्षिणी पंचायत के चोवा चौक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल  में आधुनिक सुविधाओं से युक्त आर के अल्ट्रासाउंड का उद्घाटन समाजसेवी बसंत राय, 

 संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर। केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसपी उपाध्याय, थाना प्रभारी वीणा कुमारी एवं बिदुपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख रीना पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

Bihar News-Rajapakar-- Social worker Basant Rai inaugurated RK Ultrasound equipped with modern facilities, next to the Community Health Center located at Chowa Chowk of the Southern Panchayat of the block area.

मौके पर समाजसेवी बसंत राय ने कहा की राजापाकर में अभी तक अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं थी. लोगो को अल्ट्रासाउंड के लिए हाजीपुर या पटना जाना होता था अब अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था राजापाकर में हो जाने से यहां के लोगों को सुविधा होगी. वहीं आर के अल्ट्रासाउंड के व्यवस्थापक डॉ एस कुमार ने बताया की लोगो को अल्ट्रासाउंड की सुविधा किफायती दर पर उपलब्ध कराई जाएगी।

Bihar News-Rajapakar-- Social worker Basant Rai inaugurated RK Ultrasound equipped with modern facilities, next to the Community Health Center located at Chowa Chowk of the Southern Panchayat of the block area.

मौके पर   राजापाकर विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी गौरीशंकर पासवान, युवा समाजसेवी अनिल कुमार, लक्ष्मण कुमार यादव, मोहम्मद सुल्तान, अशोक पासवान, शिवनाथ पासवान,कामेश्वर प्रसाद सिंह, गौसपुर बरियारपुर पंचायत के मुखिया रामप्रवेश पासवान आदि मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स