Bihar News:-राजापाकर– साइकिल मिस्त्री की बेटी सावित्री कुमारी ने 470 अंक लाकर प्रखंड का नाम रोशन किया है

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जाफरपट्टी के छात्रा सावित्री कुमारी ने 470 अंक लाकर विघालय का नाम रोशन किया है. उनके पिता मंटू शर्मा जाफरपट्टी भाजपा के पंचायत अध्यक्ष भी है।
गाजीपुर में वे साइकिल की दुकान चलाते हैं .पिता मंटू शर्मा ने कहा कि उनकी पुत्री शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रही है. घर पर पढ़कर ही स्वाध्याय कर सफलता प्राप्त किया है।उनकी सफलता पर भाजपा मंडल अध्यक्ष माधवी सिंह, पप्पू कुमार, सुबोध कुमार सिंह, नीतीश कुमार, सानू झा, अमरेश सिंह, सुनील कुमार सिंह,बबलू गुप्ताने बधाई दिया है।
वहीं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापाकर के छात्र सनिश कुमार पिता सुबोध राम भलुई निवासी ने 427 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. वही रविदास टोला अलीपुर निवासी अरविंद राम की पुत्री लक्ष्मी कुमारी ने युएमएस मखदुमपुर पोखरा विद्यालय से पढ़ाई कर 381 अंक प्राप्त किया है।