Bihar News-राजापाकर– कबीर मठ आश्रम राजापाकर के परिसर में सत्संग ,प्रवचन, भजन कीर्तन सह भंडारे का आयोजन किया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
मौके पर कबीरपंथी विचार के दर्जनों अनुयाई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित हुए . ज्ञात हो की प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को कबीर आश्रम परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ।
सतलोक वासी महंत बिंदेश्वर दास के शिष्य महन्थ ज्ञान प्रकाश शास्त्री के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज और देश दूषित हो गया है. जिसके कारण मानव सत्य को छोड़कर गलत कार्यों में लीन हो गए हैं. वर्तमान समय में कबीर साहब के वाणी और उनके बताए रास्ते पर चलने के फल स्वरुप मानव का कल्याण संभव है . वही मौके पर उपस्थित संत जनों एवं भक्तगणों ने कहा कि आप लोग सतगुरु कबीर साहब के बताए रास्ते पर चले और अपने जीवन को सफल बनाएं. कबीर साहब ने समाज में फैली कुरीतियों उच्च नीच के भेदभाव को खत्म किया .उनकी वाणीया आज भी प्रासंगिक है. जिसे हम जीवन में उतार कर सत्य गति को प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने समाज को एक नई दिशा और दशा दिया. जिसे आज हम सभी अपना कर सभ्य समाज की स्थापना कर सकते हैं ।
मौके पर उपस्थित संतों एवं भक्त जनों में मुखिया मजे लाल राय, डॉक्टर गौरी शंकर प्रसाद, नगीना गोसाई, देव प्रसाद राय, रामजी गोसाई, ललित गोसाई, हरिवंश राय, बिंदेश्वर गोसाई ,रामबचन राय, शत्रुघ्न सिंह, मुख्तार सिंह ,रामप्रवेश सिंह, हंसी लाल सिंह, रविंद्र प्रसाद सिंह, सहित दर्जनो संतगण व भक्तगण उपस्थित होकर सत्संग कार्यक्रम को सफल बनाया ।