Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में सब ए बारात का त्योहार मुसलमान भाइयों द्वारा मनाया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। .  मुसलमान भाइयों ने मस्जिदों में जाकर नमाज अदा किया. सूर्यास्त के बाद लोग पूर्वजों की कब्र पर जाकर अगरबत्ती जलाया एवं फूलमाला अर्पित किया. सब ए बारात के दिन मुसलमान भाइयों द्वारा गरीबों को दान भी दिया जाता है. वही घर में मीठे पकवान बनाए जाते हैं. इस दिन लोग मस्जिदों में नमाज पढ़ते हैं और कुरान की तिलावत करते हैं ।

Bihar News-Rajapakar-- Sab e Barat festival was celebrated by Muslim brothers in different parts of the block area

 

इस दिन लोग अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं और कोई गलत काम नहीं करने का वादा करते हैं. शबे बरात की रात को तकदीर बदलने वाली रात भी कहा जाता है. मुसलमान भाइयों की मान्यता है कि शबे बरात के दिन अल्लाह अपने बंदों की हर दुआ को कबूल करते हैं इस दिन अल्लाह अपने बंदों से हिसाब लेते हैं. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न कब्रगाहो चौसीमा कल्याणपुर, पचई मुबारक, बलुई, राजापाकर दरगाह पर जाकर मुस्लिम भाइयों ने अपने पूर्वजों को याद करते हुए मोमबत्ती चलाया तथा उनके अल्लाह के दरबार में शांति अमन की दुआ मांग।

Bihar News-Rajapakar-- Sab e Barat festival was celebrated by Muslim brothers in different parts of the block area

  मौके पर उपस्थित पचई मुबारक मस्जिद के इस्लामिया मौलाना मोहम्मद कलामुद्दीन साहब, मौलाना मोहम्मद गुलाम रब्बानी साहब, मोहम्मद मुख्तार अंसारी, मोहम्मद दिल मोहम्मद, मोहम्मद शफीक शाह ,संतोष कुमार, मोहम्मद साहब जान शाह, मोहम्मद इफ्तेखार उर्फ पप्पू, मोहम्मद मुन्ना सहित अनेक लोग शामिल हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स