Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर। प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी पूर्व मुखिया शिव चंद्र कुमार सिंह उर्फ शिबू सिंह के लापता पुत्र पप्पू सिंह केस में राजापाकर थाने की पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया है

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । जिसमें एक महिला एवं दो पुरुष है।हिरासत में लिया गया कुणाल सिंह लापता पप्पू सिंह का फुफेरा भाई है जिसके साथ पप्पू सिंह का पैसों का लेनदेन हमेशा होते रहता था । वहीं महिला नीतू सिंह कुणाल सिंह के विद्यालय की शिक्षिका है।

Bihar News-Rajapakar. Rajapakar police station has detained three people in the case of Pappu Singh, the missing son of former Mukhiya Shiv Chandra Kumar Singh alias Shibu Singh, a resident of Bariyarpur village of the block area.

हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस पिछले 24 घंटे से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक पप्पू सिंह जिस स्कॉर्पियो से अपने घर से निकला था वह स्कॉर्पियो राघोपुर थाना क्षेत्र में बरामद किया गया है। स्कॉर्पियो में लगे जीपीएस के आधार पर पुलिस जांच कर रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घर से निकलने के बाद स्कॉर्पियो बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकोसन चौक के निकट लगभग 3 घंटे तक खड़ी रही थी। परिजनों ने आशंका जताई है कि हो ना हो वहीं पर पप्पू सिंह के साथ कुछ अनहोनी हुई है।

Bihar News-Rajapakar. Rajapakar police station has detained three people in the case of Pappu Singh, the missing son of former Mukhiya Shiv Chandra Kumar Singh alias Shibu Singh, a resident of Bariyarpur village of the block area.

हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही हैं। इधर पप्पू सिंह के परिजन ने बुधवार को वैशाली एसपी एवं बिहार के डीजीपी से भी मुलाकात की है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स