Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– थाना अध्यक्ष बिना कुमारी द्वारा थाना क्षेत्र में होली पर्व शांतिपूर्ण मानने को ले फ्लैग मार्च निकाला गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर विभिन्न चौक चौराहा कुशवाहा चौक, शनिचर हाट चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, हनुमान चौक ,हाई स्कूल चौक, भुवनेश्वर चौक होते हुए थाना परिसर को पहुंची ।

Bihar News-Rajapakar-- Police station in-charge Bina Kumari took out a flag march to ensure peaceful celebration of Holi festival in the police station area मौके पर उन्होंने कहा कि होली आपसी प्रेम भाईचारा का पर्व है. इस सब शांतिपूर्ण ढंग से आपसी रंजिश को मिटाकर मनावे. वहीं उन्होंने होली पर्व में अश्लील गाना का प्रयोग नहीं करने, डीजे नहीं बजाने के लिए सभी  टेंट हाउस व्यवस्थापकों को करा निर्देश दिया तथा कहा कि ऐसी शिकायत आने पर संबंधित डीजे के व्यवस्थापको पर एफआईआल   दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति  असामाजिक तत्व त्योहार में हल्लाह हंगामा या कोई अनुचित कार्य करते हैं .वैसे लोगों के बारे में पुलिस प्रशासन को सूचित करें जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी ।

Bihar News-Rajapakar-- Police station in-charge Bina Kumari took out a flag march to ensure peaceful celebration of Holi festival in the police station areaफ्लैग मार्च में शामिल एसआई संदीप मंडल, महंत लाल पासवान ,एसआई सजीवन पासवान, अर्जुन मांझी, पीटीसी मोहम्मद कादीर अंसारी सहित थाने के सभी सुरक्षा बल एवं चौकीदार शामिल है.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स