संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर । राजापाकर भुनेश्वर चौक स्थित बेलाल मस्जिद परिसर एवं राजापाकर उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 9 में स्थित मस्जिद परिसर में मुसलमान भाइयों द्वारा एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया गया।
मौके पर बेलाल मस्जिद भुनेश्वर चौक के हाफिज सगीर अहमद तरावी ने कहा कि रमजान पर्व प्रेम भाव अमन शांति के साथ रहने को प्रेरित करता है. हिजरी साल का आरंभ इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद द्वारा मक्का से मदीना हिजरत अर्थात पलायन से होता है. इस्लाम धर्म में रमजान पर्व का बहुत ही पवित्र और विशेष महीना होता है. जिसमें मुसलमान भाई पूरे माह रोजा रखते हैं।
रमजान पर्व मुसलमान भाइयों का बहुत महत्वपूर्ण पर्व है. इसमें न केवल पूरे माह रोजा रख कर इबादत की जाती है. बल्कि पूरे मन दूसरों के प्रति नफरत, ईर्षा, भेदभाव की भावना से दूर रहकर आपस में हर किसी के लिए प्रेम भाव अमन शांति के साथ रहते हुए हर किसी को गरीब बेसहारा और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की सहायता के लिए हमें प्रोत्साहित करता है. हाफिज सागीर अहमद तराबी द्वारा नवाज पढ़ी जाती है . बेलाल मस्जिद में रोजा इफ्तार में शामिल हाफिज सगीर अहमद तराबी,मुस्तफा आलम उर्फ मुना ,मोहम्मद कासिम, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद भोला, मोहम्मद याकूब, मोहम्मद रिजवान सहित अनेक लोग शामिल हैं।