Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– पूरे बिहार के लोग जानते हैं कि हमने एनडीए में रहकर हमेशा जवाबदेही, लगन से वफादारी निभाया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । हमारी पार्टी दलितों की पार्टी है इसलिए एनडीए को अच्छा नहीं लगा. और हमारे योगदान को दरकिनार कर हमें नजर अंदाज किया गया. मैं 14 अप्रैल तक पूरे बिहार में घूम-घूम कर जनता के सामने अपनी बातों को रख रहा हूं ।

Bihar News-Rajapakar-- People of entire Bihar know that being in NDA, we have always fulfilled our responsibility and loyalty with dedicationउसके बाद पटना में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पार्टी कार्यकर्ताओं की विशाल बैठक होगी. उसी में फैसला लिया जाएगा कि हम एनडीए में रहेंगे या फिर कहां जाएंगे. उक्त बातें हाजीपुर लोकसभा के पूर्व सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने राजापाकर में पूर्व मुखिया गीता देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि सुनील गुप्ता के पुत्र ऋषभदेव एवं पुत्रवधू निभी कुमारी को शादी उपरांत राजापाकर स्थित आवास पर आशीर्वाद देने पहुंचे थे।

Bihar News-Rajapakar-- People of entire Bihar know that being in NDA, we have always fulfilled our responsibility and loyalty with dedication

मौके पर पूर्व मुखिया गीता देवी एवं सुनील गुप्ता द्वारा उन्हें साल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा बरबघु को उपहार भी भेंट किया गया. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री बाकरपुर पंचायत में मुखिया नीलम भारती एवं राजीव कुमार के यहां भी पहुंचे एवं उनके भतीजी के शादी उपरांत वर वधु को आशीर्वाद दिया. मौके पर उपस्थित पूर्व प्रत्याशी गौरी शंकर पासवान, शिवनाथ पासवान, विक्रम भारती, आकाश कुमार, चंदन गांधी, सुनील गुप्ता, अनिल कुमार, मिथिलेश कुमार सहित अनेक लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स