Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर— प्रखंड क्षेत्र के बेलकुंडा चौक पर सुबह से दोपहर तक भरी सड़क जाम रहने से लोगों को आवागमन में हो रहे भारी परेशानी

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

 

वैशाली /राजापाकर

ज्ञात हो कि बेलकुण्डा चौक से सराय जाने वाली सड़क में अनेक सीमेंट खाद्य पदार्थ के गोदाम है. जिससे ट्रक 12 चका 18 चका 6 चका सभी इसी रास्ते से होकर समस्तीपुर महुआ राजापाकर के क्षेत्र में जाते हैं. जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।

Bihar News- Rajapakar--- People are facing a lot of trouble in commuting due to the road jam at Belkunda Chowk in the block area from morning till afternoon. मौके पर नहीं कोई महुआ थाने की पुलिस  रहती है नहीं ट्रैफिक विभाग का कोई पुलिस तैनात रहता है. जिससे घंटो दो पहिया चार पहिया अन्य गाड़ियों को जाम में फंसे रहना पड़ता है. जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है. सबसे ज्यादा कभी-कभी एंबुलेंस एवं परीक्षा के दिनों में छात्राओं को केंद्र पर समय से नही पहुच पाते है. कभी-कभी ज्यादा जाम होने की स्थिति में स्थानीय लोगों को देखा गया कि वे जाम को छुड़ा रहे हैं. एक साइड गाड़ी खड़ी कर दूसरे साइड के गाड़ी को  जाम छुड़ाने का कार्य कर रहे हैं. लेकिन मौके पर नहीं पुलिस प्रशासन मौजूद होता है नहीं ट्रैफिक का कोई पुलिस मौजूद होता है।

Bihar News- Rajapakar--- People are facing a lot of trouble in commuting due to the road jam at Belkunda Chowk in the block area from morning till afternoon.

हम पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद पासवान ,स्थानीय मुखिया बेबी देवी, अमरेश सिंह ,पुरुषोत्तम कुमार उर्फ  चुनचुन चौधरी,  भाजपा मंडल अध्यक्ष माधवी सिंह, अधिवक्ता सह भाजपा नेता लालजी कुमार राकेश, रालोजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवनाथ पासवान आदि लोगों ने जिला पदाधिकारी वैशाली, पुलिस अधीक्षक वैशाली, ट्रैफिक उपाधीक्षक वैशाली से बेलकुंडा चौक पर पुलिस प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की मांग किया है. ताकि जाम की समस्या से आम जनता को छुटकारा मिल सके।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स