Bihar News-राजापाकर– बरियारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया शिबू सिंह के 36 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह लापता

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर । परिजनों ने बताया कि वह हाथ में सोने का ब्रेसलेट, गर्दन में मोटा चैन एवं चार सोने की अंगूठी पहने हुए था .जो लगभग ढाई सौ ग्राम का है. इस संबंध में प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया शिबू सिंह उर्फ शिवचंद्र कुमार सिंह ने अपने पुत्र पप्पू सिंह उम्र 36 वर्ष के गुमसुदगी के संबंध में राजापकड़ थाने में आवेदन दिया है ।
जिसमें कहा गया है कि 3 मार्च के शाम 7 बजे अपने स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका नंबर बीआर-31AU 4011 से निकला था. वह गाड़ी के सौदे के सिलसिले में अपने पास ₹8लाख नगद साथ ही 15 लाख मूल्य के सोने का आभूषण पहने हुए था. उसका मुख्य पेशा पुरानी गाड़ियों के खरीद बिक्री से संबंधित था. जो की कैरेज के नाम से हाजीपुर दिग्गी जेल से आगे मुजफ्फरपुर पटना हाईवे पर दुकान भी है. 4 मार्च मंगलवार आज सुबह राघोपुर थाना से सूचना मिली कि उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी लावारिस अवस्था में राघोपुर थाना के पीछे कच्ची सड़क से बरामद हुई है. इसके सभी दरवाजे खुले हुए थे. और गाड़ी में चाबी भी नहीं था. और मेरा बेटा का कोई अता-पता नहीं था।
हमने उसे कई स्थान पर तलाशने की कोशिश की. लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला. हमें आशंका है कि उसके साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती है. आवेदन में मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र जांच कर उसे ढूंढने में सहायता की बात कही गई है. थाने में केश संख्या 76/25 में आज घटना मंगलवार को दर्ज की गई है. केस के आईओ एसआई संदीप मंडल बनाए गए हैं.राजापाकर– बरियारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया शिबू सिंह के 36 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह लापता. परिजनों ने बताया कि वह हाथ में सोने का ब्रेसलेट, गर्दन में मोटा चैन एवं चार सोने की अंगूठी पहने हुए था .जो लगभग ढाई सौ ग्राम का है।
इस संबंध में प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया शिबू सिंह उर्फ शिवचंद्र कुमार सिंह ने अपने पुत्र पप्पू सिंह उम्र 36 वर्ष के गुमसुदगी के संबंध में राजापकड़ थाने में आवेदन दिया है .जिसमें कहा गया है कि 3 मार्च के शाम 7 बजे अपने स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका नंबर बीआर-31AU 4011 से निकला था. वह गाड़ी के सौदे के सिलसिले में अपने पास ₹8लाख नगद साथ ही 15 लाख मूल्य के सोने का आभूषण पहने हुए था. उसका मुख्य पेशा पुरानी गाड़ियों के खरीद बिक्री से संबंधित था. जो की कैरेज के नाम से हाजीपुर दिग्गी जेल से आगे मुजफ्फरपुर पटना हाईवे पर दुकान भी है. 4 मार्च मंगलवार आज सुबह राघोपुर थाना से सूचना मिली कि उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी लावारिस अवस्था में राघोपुर थाना के पीछे कच्ची सड़क से बरामद हुई है. इसके सभी दरवाजे खुले हुए थे. और गाड़ी में चाबी भी नहीं था. और मेरा बेटा का कोई अता-पता नहीं था. हमने उसे कई स्थान पर तलाशने की कोशिश की. लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला. हमें आशंका है कि उसके साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती है. आवेदन में मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र जांच कर उसे ढूंढने में सहायता की बात कही गई है. थाने में केश संख्या 76/25 में आज घटना मंगलवार को दर्ज की गई है. केस के आईओ एसआई संदीप मंडल बनाए गए हैं।