Bihar News-राजापाकर– प्रखंड क्षेत्र के के विभिन्न भागों में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह बीडियो आनंद प्रकाश ने बताया कि तीनों पंचायत में मुखिया पंच, वार्ड सदस्य के लिए हुए पंचायत उप चुनाव में 48% मतदान हुआ. वही लगुराव बिलंदपुर पंचायत में बीएलओ की गरबरी से पुरे पंचायत में सभी बूथो पर मतदाता हाथ में पर्ची लेकर पूर्व के वोट गिरे बूथ पर पहुंचे . लेकिन उस वोटर लिस्ट से उनका नाम कटा हुआ था. दूसरे बूथ पर जोर दिया गया था।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुराव बालक के बूथ नंबर 61 पर अनेक महिला पुरुष मतदाता वोट देने पहुंचे लेकिन पता चला कि उनका उसे वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है. जबकि उमेश राम, इंदु देवी, कला देवी, सीता देवी, रामानंद प्रसाद सिंह, संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में मैं इसी बूथ पर वोट गिराने गया था. कई बुथ खोज कर आ गए लेकिन मेरा नाम नहीं पता चल रहा है. इसी तरह कई बूथ पर देखा गया की लोगों का नाम काटकर दूसरे वार्ड तीसरे वार्ड में कर दिया गया है. वहीं पंचायत के महादलित टोला का एक ही बूथ पर वोट था. जिसे काटकर दुसरे बूथ पर वोट कर दिया गया है. इस पर भी लोगों ने आक्रोश जताया. वही मतदाताओं में वोट को लेकर उत्साह नहीं देखा गया. कहीं भीड़ नहीं देखी गई. एक-एक कर लोग आ रहे थे और जा रहे थे. राजकीय मध्य विद्यालय बिलंदपुर के बूथ नंबर 70 पर पीओ कृष्णमूर्ति कुमार द्वारा पोलिंग एजेंट को कैमरा के अंदर बैठाए जाने पर लोगों ने हल्ला हंगामा किया. जिसकी सूचना पर मजिस्ट्रेट जिला श्रम परिवर्तन पदाधिकारी संजीत कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे एवं लोगों को समझा बूझकर मामला शांत कराया एवं पोलिंग एजेंट को कमरे से बाहर बरामदे पर बैठाया गया तब मामला शांत हुआ।
आज पंचायत उप चुनाव के तहत लगुराव बिलंदपुर पंचायत में मुखिया पद, राजापाकर दक्षिणी पंचायत के वार्ड 13 में वार्ड सदस्य पद एवं बैकुंठपुर पंचायत के वार्ड तीन में पंच पद के लिए उपचुनाव हुआ।