Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर –थाना क्षेत्र में मोहर्रम के मौके पर आयोजित

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

ताजिया जुलूस में राजापाकर उत्तरी पंचायत के समाजसेवी मुकेश पटेल एवं ठाकुर गणेश कुमार ने हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय दिया तथा ताजिया जुलूस में आए लोगों के लिए भुवनेश्वर चौक पर शरबत का स्टाल लगाकर लोगों को शरबत पिलाया. तथा रात्रि के दौरान निकल गए जुलूस में लोगों के लिए चाय की व्यवस्था की एवं चाय पिलाया ।

Bihar News-राजापाकर --थाना क्षेत्र में मोहर्रम के मौके पर आयोजित

समाजसेवी मुकेश पटेल ने कहा कि हम लोगों ने समाज सेवा एवं भाईचारे की परंपरा को निभाते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया. वहीं मोहम्मद जलालुद्दीन, मोहम्मद इस्लाम आदि इस्लाम के अनुयायियों ने कहा की कुछ लोग होते हैं जो समाज में नफरत की बीज बोकर समाज को हिंदू मुस्लिम करके बांटते हैं. लेकिन हमारे क्षेत्र में ऐसा नहीं है इस्लाम का पर्व होने के बावजूद भी हिंदू भाइयों ने जो सामाजिक सौहार्द एवं एवं आपसी भाईचारा का परिचय दिया है. समाजसेवी मुकेश पटेल एवं ठाकुर गणेश कुमार द्वारा शरबत एवं चाय के स्टाल लगाए जाने पर उन्होंने कहा की दोनों समाज सेवियों ने जो कदम उठाया है वह अति सराहनीय हैं. और इससे पता चलता है कि इस देश में नफरत की कोई गुंजाइश नहीं है ।

Bihar News-राजापाकर --थाना क्षेत्र में मोहर्रम के मौके पर आयोजित

हिंदू मुसलमान सब भाई-भाई हैं. इस मौके पर केशव कुमार, प्रिंस कुमार, मोहम्मद सद्दाम,  मोहम्मद मुबारक, बबलू कुमार, प्रीतम कुमार, मोहम्मद हारुन, महतो संतोष कुमार भगत आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स