संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
वही राजापाकर बाजार नर्मदेश्वर नाथ मंदिर परिसर, भुवनेश्वर चौक स्थित शिव मंदिर परिसर से बीते रात्रि सैकड़ो श्रद्धालु बैंड बाजे के साथ पहलेजा घाट पहुंचे एवं कलश में गंगाजल भर कर आज सुबह मंदिर में पहुंचकर भोले बाबा पर गंगाजल फूल बेलपत्र चढ़ाया तथा सुख शांति अमन चैन की दुआ मांगी. वही शिव मंदिर को फूलों एवं छोटे-छोटे बल्बों से सजाया गया है । भक्तिमय गानों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है । वही आज सोमवार के सुबह मंदिर के आसपास दर्जनों महिलाओं ने सोमवारी को मंदिर परिसर में जल फूल बेलपत्र चढ़ाया तथा उपवास रखा।
राजापाकर बाजार शनीचर हाट चौक, भुवनेश्वर चौक से गुजर रही कमरिया भाईयो की रैली को देखने के लिए दोनों और महिला पुरुष बच्चों की भारी भीड़ देखी गई । वहीं बाजार में लोगों ने कमरिया भाई बहनों को सरबत पानी पिलाया एवं कमरिया भाई बहनों के ऊपर जल से उनके शरीर पर छिड़काव किया ।

कांवरिया भाई बहनों में शामिल अजीत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार ,सुनील कुमार ,राजन कुमार, विभा देवी, शांति देवी, गंगा देवी, रागिनी कुमारी, शोभा देवी सहित दर्जनों कमरिया भाई-बहन शामिल है।