Bihar News-राजापाकर– सावन की प्रथम सोमवारी के अवसर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न देवालयों में महिलाओं पुरुषों ने जलाभिषेक कर फूल बेलपत्र गंगाजल चढ़ाया एवं भगवान से अमन चैन शांति की दुआ मांगी

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
वही राजापाकर प्रखंड अंतर्गत ऐतिहासिक सरसई सरोवर के तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं. हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में रंग गया।
श्रद्धालुओं के आध्यात्मिक चेतना समिति ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर एवं उसके आसपास श्रावणी मेले का भव्य आयोजन किया गया है. मेले में धार्मिक प्रसाद सामग्री की दुकानें, खान-पान के स्टॉल, झूले एवं बच्चों के लिए मनोरंजन की विशेष व्यवस्था की गई है. वहीं, स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा आदि को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
श्रावणी मेले का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और श्रावणी मेले की व्यवस्था की सराहना की।
श्रद्धालुओं ने मंदिर में जल अर्पण कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. मंदिर परिसर में कीर्तन-भजन की मधुर ध्वनि और भक्तों की अपार श्रद्धा ने सावन की इस पावन सोमवारी को अत्यंत शुभ और अविस्मरणीय बना दिया. मौके पर उपस्थित मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा, सचिव अरविंद शर्मा, कोषाध्यक्ष नीरज शर्मा ,सदस्य शिवनंदन पासवान, धीरज शर्मा, धनंजय कुमार, जितेंद्र कुमार ,राजू कुमार सहित अनेक लोग शामिल हैं।