Bihar News-राजापाकर—नागपंचमी के मौके पर बराटी थाना क्षेत्र स्थित रंदाहा डीहवारनी स्थान के परिसर में स्थापित भोले बाबा मंदिर परिसर में स्थापित नाग देवता के मूर्ति पर सैकड़ों भक्तों, श्रद्धालुओं ने दुग्धाभिषेक किया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
इस मौके पर राजापाकर सहित आसपास क्षेत्र के विभिन्न कोने से श्रद्धालुओं ने डीहवारनी स्थान परिसर में बने नाग देवता के प्रतीक पर दूध, लावा, मिष्ठान, फूल आदि अर्पित किया. इस मौके पर परिसर में सद्भावना मेला का भी आयोजन किया गया. जिसमे खिलौने, श्रृंगार, मिठाइयां सहित विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हैं।
मेले में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. तथा पूजा- अर्चना के साथ-साथ अपनी अपनी आवश्यकता अनुसार सामानों की खरीदारी की कर रहे हैं. वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला आदि की भी व्यवस्था की गई है. रंदाहा ग्राम निवासी अभाकिम नेता विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि 1975 से ही नाग पंचमी के अवसर पर डिहवारिनी स्थान परिसर में मेले का प्रत्येक वर्ष आयोजन होता है. जिसमें स्थानीय सभी ग्रामीणो का व्यापक सहयोग होता है .पूजा कमेटी के प्रमुख सतीश कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों के लिए मेले में तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. स्वयंसेवकों द्वारा आने जाने वाले हर व्यक्ति पर करी नजर रखी जा रही है. वहीं मेले में सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की गई है. जिसकी निगरानी में लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मेला परिसर में अति प्राचीन बरगद के पेड़ के जड़ में नाग देवता का वास है. ऐसी पौराणिक मान्यताएं हैं. पौराणिक मान्यताओं को लेकर श्रद्धालुओं ने बरगद के पेड़ की जड़ में भी दूध, लावा अर्पित किया. तथा नाग देवता से सुख समृद्धि शांति का आशीर्वाद मांगा. इस मौके पर बाराटी पुलिस भी सुरझा में रही मुस्तैद। वही मेला परिसर में एक महिला के गले की चेन चोरी हो गई। इसको लेकर मेला आयोजन कमेटी के सदस्यों ने शक के आधार पर एक महिला को पकड़ लिया तथा बरांटी पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर बरांटी थाना से पहुंचे एसआई राजीव राज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा पकड़े गए महिला को पुलिस बल के साथ थाने ले गए।
इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष से फोन पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले का अनुसंधान जारी है।