Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर –गौसपुर बरियारपुर वार्ड नंबर 6 में आज बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ शुरू हुआ जो कल 2 बजे समाप्त होगा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । अष्टयाम यज्ञ के आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है .यज्ञ में हरे कृष्णा हरे राम गौरी शंकर सीताराम की धुन भक्तों द्वारा गाया जा रहा है।

Bihar News-Rajapakar--On the occasion of Mahashivratri, a 24-hour Ashtayam Yagna started in Gauspur Bariyarpur Ward No. 6 today on Wednesday, which will end tomorrow at 2 pm

यज्ञ कर्ता शिवजी झा ने बताया कि हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया जाता है. वही कल 27 फरवरी को 2 बजे यज्ञ समाप्ति उपरांत रात्रि में भव्य विवाह कीर्तन का आयोजन किया गया है. जिसमें बाकरपुर ग्राम के प्रसिद्ध व्यास रामकरण व्यास की मंडली द्वारा विवाह कीर्तन का भव्य आयोजन होगा ।

Bihar News-Rajapakar--On the occasion of Mahashivratri, a 24-hour Ashtayam Yagna started in Gauspur Bariyarpur Ward No. 6 today on Wednesday, which will end tomorrow at 2 pm

यज्ञ कार्यक्रम के व्यवस्थापकों में शिवजी झा, चंदन झा, सुनील झा, अमित झा, गणेश कुमार, कार्तिक कुमार, अभिषेक मिश्रा आदि शामिल है.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स