Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर –प्रखंड क्षेत्र के के विभिन्न भागों में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मोहर्रम पर्व

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

पोखरैरा चौसज स्थित कर्बला के मैदान में शांतिपूर्ण ताजिया जुलूस संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम के अध्यक्षता बाबर खान ने किया. इस मैदान में पोखरा चौसज, भलुई, बसरा, पंचई मुबारक, कल्याणपुर, अल्लीपुर, बैकुंठपुर आदि गांव से विभिन्न अखाड़ों के ताजिया पहुंचे तथा एक दूसरे से ताजिया मिलान किया. इस मौके पर पारंपरिक खेल तमाशा का भी आयोजन किया गया. तथा इस अवसर पर भव्य मेला का भी आयोजन किया गया. वहीं स्थानीय कलाकारों द्वारा मातमी धुन पर इमाम हुसैन और हुसैन के शहादत का गाना गया गया जिसे सुन लोग भाव विभोर हुए. बाबर खान ने बताया कि मुहर्रम का मुख्य महत्व हज़रत इमाम हुसैन की शहादत है. जो पैगंबर मुहम्मद के नवासे थे और कर्बला की लड़ाई में शहीद हुए थे. मोहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है जिसे शिया और सुन्नी दोनों मुसलमान शोक और गम के रूप में मनाते हैं. यह महीना हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता है जो कर्बला के मैदान में शहीद हुए थे. मुहर्रम का दसवाँ दिन, जिसे “आशूरा” कहा जाता है, विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस दिन इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत हुई थी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत के मुखिया मजे लाल राय एवं तपसी राय पहुंचे ।

Bihar News-Rajapakar--Muharram festival concluded peacefully in various parts of the block area

 

इस मौके पर ईशा खान, जफर खान, इकबाल अहमद खान, रहमान खान, सज्जाद खान, फखरुद्दीन खान आदि ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया. वही राजापाकर बाजार मस्जिद टोला, भुवनेश्वर चौक, बसबरिया टोला एवं तकिया टोला से भी ताजिया जुलूस निकाला गया. जो राजापाकर भुवनेश्वर चौक स्थित मखदूम शाह बाबा के मजार पर संपन्न हुआ. इस दौरान अंचलाधिकारी गौरव कुमार थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एसआई अर्जुन मांझी अपर थाना  अध्यक्ष संदीप मंडल सहित राजापाकर थाने की पुलिस  सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर तैनात किए गए. वहीं जिला मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया. ताजिया जुलूस के दौरान समाजसेवी मुकेश पटेल एवं  ठाकुर गणेश कुमार के सौजन्य से भुवनेश्वर चौक पर जुलूस में आए हुए लोगों को शरबत पिलाया गया. जिसे लोग हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय दे रहे हैं. इस दौरान मोहम्मद सत्तार अंसारी, मोहम्मद जलालुद्दीन ,मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद मुस्तफा आलम आदि ने ताजिया जुलूस में शांति व्यवस्था कायम रखने में सक्रिय भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स