संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
इलाज के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में महिला की मौत। पुत्री का चल रहा इलाज. मिली जानकारी के अनुसार घटना राजापाकर थाना क्षेत्र के बरियारपुर बुजुर्ग, वार्ड नंबर 9 की है. जहां गेहूं की दौनी कराकर लौट रही मां बेटी को सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी।
जिससे मां बेटी दोनों घायल हो गए. राह चलते ग्रामीण ने जब देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन आनन- फानन में घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर ले गय जहां जांचोंपरांत डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वही बेटी का इलाज चल रहा है।मृतका महिला की पहचान बरियारपुर बुजुर्ग वार्ड नंबर 9 निवासी वीरेंद्र पंडित की पत्नी रमिंतर देवी के रूप में किया गया. जबकि घायल पुत्री की पहचान सोनाली कुमारी के रूप में किया गया. घटना की सूचना परिजनों द्वारा राजापाकर पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पर राजापाकर थाना अध्यक्ष वीणा कुमारी दलबल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर पहुंचे तथा घटना के विषय में परिजनों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया. वही मृतका के पति जीवको उपार्जन के लिए दिल्ली में काम करते हैं. घटना की सूचना मिलने पर वह दिल्ली से चल चुके हैं।उनके पहुंचने पर कल मृतिका का अंतिम संस्कार किया जाएगा. मृतक रमिंतर देवी अपने पीछे चार पुत्री और एक पुत्र छोड़ गई है. जिसमें से दो पुत्री की शादी हो चुकी है और दो पुत्री अविवाहित है।
वहीं घटना को लेकर परिजनों द्वारा समाचार लिखे जाने तक राजापाकर थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. थाना अध्यक्ष वीणा कुमारी ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएग।