Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर –राजकीय कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापाकर के परिसर में विद्यालय स्तर पर कक्षा 9 एवं 11वीं के छात्र-छात्राओं के बीच गणित ओलंपियाड एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । गणित विषय में पूछे गए प्रश्नों का स्तर विषय वस्तु पर आधारित था. प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं ने प्रश्नो को अच्छी तरह से हल किया।Bihar News-Rajapakar--Mathematics Olympiad and drawing competition was organized among the students of class 9 and 11 at school level in the premises of Government Higher Secondary School Rajapakar.

चित्रांकन में शामिल प्रतिभागियों ने भी विभिन्न प्रकार के मनमोहक चित्रों का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षक रवींद्र कुमार रवि, कुमारी पल्लवी ,शिदरा शरीफ ,प्रीति कुमारी, शबनम खानम, विनोद कुमार, दिनेश कुमार आदि के मार्गदर्शन में हुआ।Bihar News-Rajapakar--Mathematics Olympiad and drawing competition was organized among the students of class 9 and 11 at school level in the premises of Government Higher Secondary School Rajapakar.

ओलंपियाड एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं में रितेश वर्मा ,अंकिता वर्मा, देव कुमार, आकांक्षा कुमारी, सुप्रिया कुमारी ,शिवम कुमार, आदित्य कुमार, निधि भारती सहित अनेक छात्राओं ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स