Breaking Newsबिहार

Bihar News:-राजापाकर– लोक जनशक्ति पार्टी आर राजापाकर प्रखंड इकाई द्वारा प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता संवाद समारोह कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

 

वैशाली /राजापाकर ।
राजापाकर बाजार बाबा गणिनाथ चौक परिसर स्थित कमेटी हॉल परिसर में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष मुकेश पटेल ने किया एवं संचालन लोजपा नेता दरोगा पासवान ने किया।Bihar News:-Rajapakar-- Lok Janshakti Party R Rajapakar block unit organized block and panchayat level worker dialogue ceremony program

बैठक में पार्टी के प्रखंड से लेकर पंचायत अध्यक्ष सहित दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित हुए. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से चलता है।Bihar News:-Rajapakar-- Lok Janshakti Party R Rajapakar block unit organized block and panchayat level worker dialogue ceremony program

कार्यकर्ता पार्टी की रीड होते हैं. आप सभी के बदौलत ही आज हमारे नेता चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री बने हैं।  सभी पंचायत अध्यक्ष बूथ संगठन को मजबूत बनाए हर दो माह पर पंचायत स्तर पर बैठक करें .सभी वर्गों के लोगों को पार्टी से जोड़े. आपसी मतभेद को दूर कर संगठन को मजबूत करें।जिस प्रकार आप सभी कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में पार्टी को मिले 5 सीट पर भारी मतों से जीतने का कार्य किया है. उस तरह विधानसभा में भी मिले सभी सीटों पर भारी बहुमत से जीताने का कार्य करें. बिहार के सदन में भी हमारा विधायक होगा तो हम सभी कार्यकर्ताओं का कार्य होगा. उन्हें कोई समस्या नहीं रहेगी। अभी अकेले चिराग पासवान को पूरे बिहार देखना पड़ रहा  है।

अन्य कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा कहा की आगामी विधानसभा चुनाव को ले राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के निर्देश पर प्रखंड के सभी सोलह प्रखंडों में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा.।

सभी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाए. हमारे मंत्री चिराग पासवान ने हाजीपुर में केंद्रीय विद्यालय को चालू करने का कार्य किया .उनके बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट डिवीजन को पूरा करना है।Bihar News:-Rajapakar-- Lok Janshakti Party R Rajapakar block unit organized block and panchayat level worker dialogue ceremony program

वही राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो भी निर्णय होगा वहीं आगामी विधानसभा में राजापाकर से प्रत्याशी होगा. मौके पर उपस्थित जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, हरेंद्र ठाकुर, राजकुमार पासवान, मुकेश पासवान ,दरोगा पासवान, मुकेश पटेल, हरिहर पासवान, गुड्डू कुमार जायसवाल, चंदन श्रीवास्तव, महिला सेल जिला अध्यक्ष रिंकी कुमारी, बिंदेश्वर प्रसाद दीवाना, हरेंद्र ठाकुर ,दीपक कुमार, अर्चना कुमारी, संजय पासवान, राजकुमार पासवान ,सुरेंद्र ठाकुर, अजीत चंद्रवंशी, इंजीनियर प्रिंस कुमार सिंह, सौरभ कुमार तिवारी, राम अवतार पासवान, चंदन कुमार वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स